देश की राजनीति में मचेगी उथल-पुथल, मोदी और होंगे मजबूत

रिपोर्ट: डेस्क

जी हां देश की राजनीती में एक से दो दिन बड़ा अहम होनेवाला है. बदलते राजनीती घटनाक्रम से मोदी मजबुत हो सकते है वही राहुल गांधी को बड़ा झटका लग सकता है. सूत्रों की मानें तो ममता इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका दे सकती हैं। माना जा रहा है कि ममता इंडिया गठबंधन से अपनी राह अलग कर सकती हैं।पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा है।

दिल्ली दौरे में ममता बनर्जी पीएम मोदी से मुलाकात कर सकती हैं। राज्य सचिवालय के सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री कार्यालय ने प्रधानमंत्री कार्यालय को एक पत्र भेजकर मुलाकात के लिए समय मांगा है. सीएम ममता बनर्जी लोकसभा और राज्यसभा के पार्टी सांसदों के साथ भी बैठक कर सकती हैं और आने वाले दिनों के लिए संसद में पार्टी की रणनीति को अंतिम रूप दे सकती हैं।

बता दे सीएम ममता बनर्जी गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए रवाना होंगी। वह 27 जून को नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक में भी शामिल हो सकती हैं। बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है।