रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
वन नेशन-वन इलेक्शन’ प्रस्ताव को मोदी कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व वाली समिति वन नेशन वन इलेक्शन की संभावनाओं पर मार्च में अपनी रिपोर्ट सौंप चुकी है.
प्रधानमंत्री कई बार कर चुके है पहल
बता दें की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कई दफा बड़े मंचो से कहा था – ” मै सभी से एक राष्ट्र एक चुनाव कों संकल्प कों हासिल करने के लिए एक साथ आने का अनुरोध करता हुँ जो समय की मांग है आगे उन्होंने ने कहा था ” मै हमेशा कहता हुँ की चुनाव सिर्फ तीन या चार महीने के लिए होना चाहिए इससे चुनाव प्रबंधन के खर्च में कटौती होगी.
15 राजनीतिक दल कर रहे है विरोध, 32 दल कर रहे है समर्थन.
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा बनाई गयी समिति ने 62 राजनीतिक पार्टियों से सम्पर्क किया था. इनमें से 32 ने एक देश, एक चुनाव का समर्थन किया था जबकि 15 पार्टियों इसके विरोध में थी 15 पार्टियों ने जवाब नहीं दिया था.