जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत लौट रहे हैं, वही अमित शाह श्रीनगर पहुंच गए हैं.
कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब द्वारा आयोजित आधिकारिक रात्रिभोज में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है. पीएम मोदी ने अपनी यात्रा को समय से पहले समाप्त करने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री मोदी आज रात ही भारत के लिए रवाना होंगे. जहां पहले वह कल रात लौटने वाले थे, अब वह बुधवार सुबह भारत पहुंचेंगे.
वही गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचे और सीधे राजभवन पहुंचे. वहां वह आईबी चीफ और उपराज्यपाल के साथ हाईलेवल मीटिंग कर रहे हैं. इसके बाद वह घायलों से मिलने अस्पातल जाएंगे. जानकारी आ रही है कि कल सुबह पहलगाम जाने का कार्यक्रम है.
बता दें जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के लोकप्रिय पर्यटक स्थल पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को सकते में डाल दिया है. इस हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ), जो लश्कर-ए-तैयबा का सहयोगी माना जाता है, ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. इस आतंकी हमले में इंडियन नेवी ने अपने एक यंग ऑफिसर को भी खोया. नेवी में लेफ्टिनेंट इन ऑफिसर की 19 अप्रैल को शादी हुई थी और वे वहां हनीमून पर गए थे. नेवी अफसर हरियाणा के थे.
रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय