जदयू नेत्री के घर पर एनआईए की छापेमारी जारी, नक्सलियो से साठ-गांठ का आरोप

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू की नेत्री मनोरमा देवी के घर सुबह-सुबह एनआईए छापेमारी कर रही है. बता दें मनोरमा देवी के पती बिंदेश्वरी यादव को नक्सलियो को हथियार सप्लाई करने के मामले में देशद्रोह मुकदमा के तहत जेल भेजा गया था.

वीडियो

मनोरमा देवी को सीएम नीतीश कुमार का आशीर्वाद प्राप्त रहता है. मनोरमा देवी जदयू से एमएलसी भी रही हैं. पिछली बार एमएलसी का चुनाव हारी तो अतरी विधानसभा टिकट दे दिया गया. बताया जा रहा है की अब मनोरमा देवी जदयू से खुद के लिए या अपने बेटे के लिए बेलागंज विधानसभा उपचुनाव से टिकट की दावेदारी कर रही है.

एनआईए पूरे सबूत के साथ जदयू नेत्री के घर पहुंची है. एनआईए ने कुछ दिन पूर्व ही गया में छापेमारी की थी. जिसमें दो लडके संदिग्ध पाए गए थे. दोनों लड़को से जब NIA ने पूछताछ शुरू किया तो नक्सली कनेक्शन का उजागर हुआ था और उन्होंने मनोरमा देवी का नाम लिया था.

जदयू नेत्री का पूरा परिवार दागदार है. बहुचर्चित रोडरेज कांड में आदित्य सचदेवा की हत्या में मनोरमा देवी के बेटे रॉकी को गया की निचली अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. जिस रास्ते पर आदित्य की गाड़ी चल रही थी, उसी पर तत्कालीन जदयू की विधान पार्षद मनोरमा देवी के बेटे राकेश रंजन यादव उर्फ रॉकी की लैंड रोवर गाड़ी भी थी. साइड न मिलने पर रॉकी को गुस्सा आ गया. उसने पुलिस लाइन रोड पर आदित्य को गोली मार दी थी. वही पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी पति बिंदेश्वरी यादव तो अब जीवित नहीं है, कोविड के दौरान उनकी मौत हो गई थी. लेकिन नक्सलियों को हथियार और कारतूस सप्लाई मामले में पकड़े गए थे. बिंदी यादव के गाड़ी से गया में ही सैकड़ों की संख्या में कारतूस बरामद किए गए थे उस वक्त उनके खिलाफ देश द्रोह के केस भी दर्ज किया गया था.