पंजाब में हुए बिहारी छात्रों पर हमले की बाद एक्शन में नीतीश सरकार, किया बड़ा करवाई  ..

पंजाब की गुरु काशी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बिहारी छात्रों पर हमले के बाद बिहार सरकार एक्शन में आ गई है. राज्य के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने शुक्रवार को इस मामले को लेकर पंजाब के मुख्य सचिव से बातचीत की है. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी इस घटना की निंदा करते हुए पंजाब सरकार से राज्य के छात्रों को सुरक्षा देने की मांग की है.

क्या है मामला ?

दरअसल पंजाब की गुरु काशी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बिहारी स्टूडेंट्स पर हमला हुआ है। यह हमला उनके हॉस्टल में घुसकर किया गया है. घायल छात्रों ने पंजाबी छात्रों और स्थानीय लोगों पर हमले का आरोप लगाया है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध पंजाब पुलिस की तरफ से भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। 

बिहारी छात्रों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लगाया था सुरक्षा की गुहार 

घटना के बाद पंजाब यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे बिहार के छात्रों ने अब अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मदद की गुहार लगाया था. 

पुलिस के करवाई पर छात्र उठा रहे थे सवाल 

बिहारी छात्रों ने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी के सुरक्षागार्ड भी स्थानीय स्टूडेंट्स के साथ हमले में शामिल थे। उन्होंने तलवार से हमला किए जाने का आरोप लगाया। साथ ही यह भी कहा कि बठिंडा पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करने बजाय घायल स्टूडेंट्स को ही हिरासत में लिया है। हालांकि इस मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन का कुछ और ही कहना है।

बिहार सरकार ने लिया एक्शन 

बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने पंजाब के मुख्य सचिव केपी सिन्हा से इस मुद्दे पर बातचीत की. मीणा ने बताया, ‘पंजाब के मुख्य सचिव ने मुझे आश्वासन दिया है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और अधिकारियों द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है.’