पहलगाम हमले का बदला भारत ने पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक कर लिया है। भारत ने 15 दिन बाद पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारत ने आतंक के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया है. भारत ने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए पाकिस्तान में 9 लोकेशन पर एयर स्ट्राइक की है.भारतीय सेना की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहां किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रक्षा इकाइयों को सक्रिय कर दिया गया है.
रात डेढ़ बजे भारतीय वायु सेना पाकिस्तान में किया एयर स्ट्राइक
जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई रात डेढ़ बजे के आसपास अंजाम दी गई. ये हमला बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में किया गया है. भारतीय वायु सेना ने सटीक और सावधानीपूर्वक इन ठिकानों को निशाना बनाया है. पीआईबी ने जानकारी दी है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की प्लानिंग को बहुत ही रणनीतिक रूप से तैयार की है, ताकि आतंकियों को करारा जवाब दिया जा सके.
पहलगाम हमले का वायु सेना ने लिया बदला
पहलगाम में आतंकियों ने बैसरन घाटी में सैलानियों को निशाना बनाते हुए हमला किया था, जहां आतंकियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. जिसमें ज्यादातर पर्यटक शामिल थे. इस हमले के बाद भारत ने अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के इन 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया गया.
1. बहावलपुर में 2 ठिकाने बने निशाना
2. मुरीदके
3. मुजफ्फराबाद
4. कोटली
5. गुलपुर
6. भिंबर
7. चक अमरू
8. सियालकोट
क्या है ‘ऑपरेशन सिंदूर’?
भारत द्वारा इस एयरस्ट्राइक के बाद रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का मकसद सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना था। इस हमले से पड़ोसी देश से झगड़े के मकसद से नहीं है।
भारत माता की जय – राजनाथ सिंह ( रक्षा मंत्री )
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ‘भारत माता की जय’ कहा है। रक्षा मंत्री ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘भारत माता की जय।’ इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय सेना की सराहना की। एक्स पर पोस्ट में उन्होंने लिखा, जय हिंद! जय हिंद की सेना।