भारत पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट करके बताया है की दोनों देश सीजफ़ायर के लिए तैयार हो गए हैं. ट्रम्प के ट्वीट पर भारत सरकार ने मुहर लगा दी है. विदेश सचिव ने पीसी करके सीजफ़ायर का ऐलान कर दिया है.
पहलगाम आंतकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानो पर हवाई हमला कर दिया था. इसके बाद दोनों देशो के बीच अघोषित युद्ध छिड़ा हुआ था. अब अमेरिका की मध्यस्थता से भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम लागू हो गया. अब दोनों देश किसी तरह का हमला एक दूसरे पर नहीं करेंगे.
बता दें की भारत की जबरदस्त हवाई कार्रवाई से पाकिस्तान पूरी तरह से डर गया था और उसने अमेरिका की शरण ली और अंततः अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की और मोदी को काफी मनाने के बाद भारत सीजफायर के लिए राजी हुआ. इस बाबत ट्रंप की ओर से एक बयान जारी किया गया है. इस बयान में कहा गया है कि दोनों ही देश पाकिस्तान और भारत सीजफायर के लिए राजी हैं. बाद में पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार ने भी घोषणा की कि वह सीजफायर के लिए तैयार हैं.