पीएम मोदी का विमान अचानक देवघर एयरपोर्ट रोका गया , जानिए क्या है कारण ….

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के दौरे पर थे. पीएम मोदी को देवघर से दिल्ली आना था, लेकिन पीएम के विमान में तकनीकी खराबी आ गई. प्रधानमंत्री देवघर एयरपोर्ट से ही जमुई गए थे. वहां बिरसा मुंडा जयंती समारोह में शामिल हुए. वहां से लौटने के बाद वे देवघर एयरपोर्ट पर हैं.

दिल्ली से दूसरा विमान मंगवाया जा रहा है 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान में तकनीकी खराबी आ गयी है. पिछले सवा घंटे से वे देवघर एयरपोर्ट पर हैं. दिल्ली से दूसरा विमान मंगवाया जा रहा है. प्रधानमंत्री देवघर एयरपोर्ट से ही जमुई गए थे. वहां बिरसा मुंडा जयंती समारोह में शामिल हुए. वहां से लौटने के बाद वे देवघर एयरपोर्ट पर हैं.

राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को देवघर में ही टेक ऑफ की परमिशन नहीं मिली थी

बता दें की इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को देवघर में ही टेक ऑफ की परमिशन नहीं मिली थी. राहुल गांधी शुक्रवार को झारखंड के गोड्डा में ही चुनावी सभा के बाद दिल्ली लौटने वाले थे. बताया जा रहा है कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल ( ATC) से गोड्डा के बेलबड्डा से हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिली थी. जिसके बाद देवघर एयरपोर्ट पर उन्हें 45 मिनट तक रुकना पड़ा. इस दौरान राहुल गांधी हेलिकॉप्टर में ही बैठे रहे और मोबाइल देखते रहे.

PM मोदी की सभा की वजह से ही उनके हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी गई – कांग्रेस 

राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को टेकऑफ के लिए क्लीयरेंस नहीं मिलने को लेकर अब अब राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस आरोप लगा रही है कि PM मोदी की सभा की वजह से ही उनके हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी गई. बाद में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को महगामा से उड़ान भरने की परमिशन मिली.