राहुल गांधी ने अमेरिका जाकर आरक्षण खत्म करने को कहा, पीके ने जमकर लताड़ा

रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय

प्रशांत किशोर ने पूर्णियां में प्रेस वार्ता के दौरन पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए देश के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर अपनी ही बात से पलटने के लिए तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कब क्या बोल दें उनको खुद को भी नहीं पता।

पीके ने कहा कुछ माह पहले जब देश में लोकसभा चुनाव थे तब वह पूरे देश में घूम-घूमकर जाति जनगणना की बात कर रहे थे और कह रहे थे कि अगर जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट की तय 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को भी बढ़ाया जाना चाहिए. लेकिन अब वह अमेरिका जाकर अपनी ही बात से पलट गए हैं. इसलिए अब उनकी आरक्षण को लेकर क्या विचार और सोच हैं वह तो उनके साथी कांग्रेसी नेता ही बेहतर बता पाएंगे.