टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ( TRAI ) ने टैरिफ से जुड़े नियमों में कुछ संशोधन किया है. नए नियमों के तहत अब टेलिकॉम कंपनियों को 10 रुपये का टॉप-अप रिचार्ज रखना जरूरी होगा. अब वॉयस कॉल और एसएमएस के लिए स्पेशल टैरिफ वाउचर होगा. यह ग्राहकों के हित में एक बड़ा फैसला माना जा रहा है. जो लोग सिर्फ कॉल के लिए नंबर रखते हैं, उन्हें इससे काफी फायदा होगा, क्योंकि अभी उन्हें कॉल, एसएमएस और डेटा सबके लिए एक साथ पैसे चुकाने पड़ते हैं.
वैधता सीमा 90 दिन के जगह 365 दिन की होगी
विशेष रिचार्ज कूपन की वैधता सीमा 90 दिनों से बढ़ाकर 365 दिन कर दी गई है। TRAI ने कहा, “सेवा प्रदाता को केवल वॉयस कॉल और एसएमएस के लिए कम से कम एक विशेष टैरिफ वाउचर (STV) जारी करना होगा, जिसकी वैधता 365 दिनों से अधिक न हो।” यह बदलाव उपभोक्ताओं को उनके जरूरत के हिसाब से सेवाओं का भुगतान करने में मदद करेगा।
10 रुपये का कम से कम एक टॉप-अप कूपन अनिवार्य होगा.
TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को किसी भी कीमत के रिचार्ज कूपन जारी करने की अनुमति दी है, लेकिन 10 रुपये का कम से कम एक टॉप-अप कूपन अनिवार्य होगा। पहले, रिचार्ज कूपन केवल 10 रुपये या उसके गुणकों में ही जारी किए जा सकते थे। TRAI ने कहा, “10 रुपये और उसके गुणकों में टॉप-अप वाउचर जारी करने की बाध्यता को खत्म किया जा रहा है। अब टेलीकॉम कंपनियां अपनी पसंद के अनुसार किसी भी मूल्य के वाउचर जारी कर सकती हैं। हालांकि, 10 रुपये का कम से कम एक टॉप-अप वाउचर देना जरूरी रहेगा।
रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह