भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में बनाया गया था रोड, मेडिकल छात्रों ने विरोध में काट दी सड़क

रिपोर्ट- डेस्क

हेडिंग देखकर आपको लग रहा होगा की छात्रों ने ऐसा क्यों किया होगा. एक लाइन में पूरी बात समझिये फिर विस्तार से बताते हैं. छात्रों को लगा मंत्री जी के लिए चकाचक सड़क बन गई और हमलोग बुनियादी सुविधाओं के लिए तरसे.

बिहार के गया जिले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के आगमन से पूर्व छात्रों ने बड़ा कांड कर दिया है. जेपी नड्डा के गया पहुंचने के पूर्व ही मेडिकल छात्रों ने सड़क काट दी है.

बता दें कि जेपी नड्डा 6 सितंबर को बिहार के गया में बड़ी सौगात देने आ रहे हैं. इसी क्रम में मगध मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के परिसर में बड़े भूभाग में 200 करोड़ की लागत से बने सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल का का उद्घाटन करेंगे. इससे पहले मेडिकल छात्रों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के गया आगमन और सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के उद्घाटन के एक दिन पहले सड़क काट दी है. सङक मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में काटी गई. बताया जा रहा है, कि अपनी मांगों को लेकर मेडिकल छात्रों ने सड़क काटकर अपना आक्रोश जाहिर किया.

हालांकि सड़क काटने की जानकारी मिलते ही गया के डीएम-एसपी, मेडिकल प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचे और मामले के संबंध में कार्रवाई शुरु की. जिला प्रशासन इस मामले को लेकर काफी गंभीर हुआ था. पूरे मामले के संदर्भ में मेडिकल छात्रों से जानकारी ली गई.

वही जिला प्रशासन और कॉलेज प्रशासन ने इस संबंध में मेडिकल छात्रों से बात की. मेडिकल छात्रों की मांग थी, कि हॉस्टल जर्जर है. चहारदिवारी नहीं है. सड़क स्थाई तौर पर नहीं बनती है. इसे लेकर उनमें आक्रोश था. छात्रों ने यह भी कहा, कि कंफ्यूजन में इस तरह का काम किया गया है. हालांकि सब कुछ नॉर्मल होने पर काटी गई सड़क को फिर से बना लिया गया है.