सांसद शिवानी ने अंग्रेजो के घर मे गीता से ली शपथ

भारतीय मूल की सांसद शिवानी राजा ने ब्रिटेन की संसद में गीता को लेकर शपथ ली है. शिवानी राजा कंजर्वेटिव पार्टी से सांसद बनी हैं.शिवानी राजा ने लीसेस्टर ईस्ट सीट पर लेबर पार्टी का 37 साल का वर्चस्व खत्म किया है. हाल में सम्पन्न हुए ब्रिटेन आम चुनाव में लेबर पार्टी ने भारी बहुमत से जीत हासिल कि है. लेबर पार्टी ने कंजर्वेटिव पार्टी को हराकर जीत हासिल की है.

भारतीय मुल के 29 सांसद है…

बता दें कि ब्रिटेन आम चुनाव में लेबर पार्टी से भारतीय मुल के 19 सांसद और कंजर्वेटिव पार्टी से 7 सांसद चुनाव जीते है. वही भारतीय मुल के लिबरल पार्टी से 1 सांसद तो निर्दलीय 2 सांसद इस बार चुनाव जीते है.

कौन है गीता पर हाथ रखकर शपथ लेने वाली शिवानी राज

1994 में ब्रिटेन के लेसेस्टर में जन्म लेने वाली शिवानी राज मूलतः भारतीय है. शिवानी के माता – पिता 1970 में लंदन आये थे और लेसेस्टर में घर बनाकर रहने लगे. शिवानी के पिता भारत के गुजरात के रहने वाले है वे एक व्यवसायी है. ब्रिटेन के सबसे युवा सांसदों में से एक शिवानी खुद को हिंदु मानती है और हिंदु परम्परा, संस्कृति को अपनाती है.

शिवानी ने लेबर पार्टी को उसके गढ़ में 37 साल बाद पराजय किया

27 वर्षीय शिवानी राज लंदन के पूर्व डिप्टी मेयर राजेश अग्रवाल को 14,526 वोटों से हराया, जबकि उनके 10,100 वोट थे. लेबर पार्टी का गढ़ माना जाने वाला लेसेस्टर ईस्ट में 37 वर्षों में पहली बार कोई कंजर्वेटिव पार्टी से कोई सांसद चुनाव जीता है.