सैफ अली खान कों छुरा घोंपने वाला निकला बांग्लादेशी मुसलमान , रात को …..

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के मुंबई के बांद्रा स्थित घर में विगत 16 जनवरी के रात्रि में एक चोर घुस गया था. चोर से हाथापाई होने पर चोर ने सैफ कों छुरा मारकर घायल कर दिया था. उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. अब इस मामले में पुलिस कों बड़ी कामयाबी मिली है पुलिस ने दावा किया है हमलावर पकड़ा गया है जानिए कौन है हमलावर और उसका मकसद क्या था ?

क्या है हमले के पीछे की कहानी ?

दरअसल बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के मुंबई के बांद्रा स्थित घर में विगत 16 जनवरी के रात्रि में एक चोर घुस गया था. विरोध करने पर सैफ अली खान कों चोर ने छुरा घोंपकर घायल कर दिया था. आनन – फानन में सैफ कों अस्पताल में भर्ती कराया गया था .

पुलिस ने चोर कों किया गिरफ्तार, डकैती के मकसद से घुसा था घर में 

बता दें की इस मामले में रविवार कों प्रेसवार्ता मुंबई पुलिस ने कहा कि सैफ पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी पास बरामद दस्तावेज से पता चलता है की सम्भवतः वह बांग्लादेशी नागरिक है. आरोपी की पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई है. वह 30 साल का है. वह अभिनेता सैफ अली खान के घर में डकैती के इरादे से घुसा था.

कैसे दिया घटना कों अंजाम ?

गिरफ्तारी के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने बताया की 16 जनवरी की रात ज़ब सुरक्षा गार्ड सो रहा था  था वह मौका देखकर वह चोरी की इरादे से सैफ के घर में घुसा था और घर के बाथरूम में छिप गया. इसी दौरान सैफ के नौकरानी ने चोर कों देखकर आवाज लगाई तों सैफ आये और भीड़ गये तभी उसने सैफ अली खान पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गया. उसने पुलिस कों बताया की उसे पता नहीं था की वह अभिनेता सैफ अली खान के घर में चोरी करने वाला है.