पीएम मोदी का 29 मई को पटना में रोड शो है। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आतंकी हमले की आशंका है। बिहार पुलिस इस आशंका को लेकर काफी सतर्क होने का दावा कर रही है वही पटना शहर गोलियों की गूंज से दो दिन से दहल रहा है। बड़ी बात है की इतनी सख्ती और सतर्कता के बीच अपराधी पटना में पुलिस इक़बाल को धक्का देते हुए खुलेआम फायरिंग करके अभी तक बचे हुए हैं वहीं इन अपराधियों की तरह आतंकी कर दे तो अंजाम क्या होगा?
पटना शहर गोलियों की गूंज से दहला
जिस पटना शहर में पीएम मोदी का रोड शो होने वाला है वहां के सबसे पॉश इलाके बोरिंग रोड चौराहा मंदिर के पास की फायरिंग का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो युवक बुलेट पर सवार दिख रहे हैं. पीछे बैठा युवक चलती बाइक से दो राउंड फायरिंग करता नजर आ रहा है. कहा जा रहा है कि ये वीडियो 24 मई सुबह का है. उसी दिन शाम को बोरिंग कैनाल रोड पर बिना नंबर की स्कॉर्पियो पर सवार बदमाशों ने 8 राउंड फायरिंग की थी. हालांकि PO BHARAT इस वायरल वीडियो और फोटो की पुष्टि नहीं करता है.
तेजस्वी यादव ने रोड शों पर किया तीखा हमला
बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी बोरिंग रोड चौराहा मंदिर के पास की फायरिंग का एक वीडियो सोशल मिडिया पर शेयर करके मोदी के रोड शो पर तीखा हमला बोला है तेजस्वी यादव ने लिखा है राजधानी पटना में मंगलराज वाले अपराधियों का दिनदहाड़े गोलीबारी वाला रोड शो!
बिहार के अनियंत्रित अपराध, बेलगाम अपराधी एवं ध्वस्त कानून व्यवस्था गोदी मीडिया के लिए डिबेट का विषय है ही नहीं, क्योंकि अब बिहार में उनके वर्गीय हित साधने वाली बीजेपी-एनडीए की सरकार है।
पीएम मोदी के रोड शो पर आतंकी हमले का इनपुट, सुरक्षा कड़ी
बिहार पुलिस मुख्यालय ने पीएम मोदी के बिहार दौरे पर उग्रवादी और नक्सलवादी समूह के खतरे की आशंका जताई है. इसको लेकर अब डीजीपी विनय कुमार ने खुद सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल ली है. खुफिया विभाग से मिले इनपुट के बाद डीजीपी ने पुलिस मुख्यालय में एडीजी (विधि-व्यवस्था) सहित संबंधित सभी पदाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की है और सुरक्षा के सभी मानकों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी की ओर से पटना एसएसपी और रोहतास के एसपी को अपनी इकाई से क्विक रिस्पांस टीम, इंटेलिजेंस टीम और एंटी टेरेरिस्ट स्ट्राइक फोर्स की प्रतिनियुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में जांच बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं।
पीएम मोदी के रोड शो में एक लाख लोग शामिल होंगे
पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दावा किया कि पीएम के रोड शो में एक लाख से ज्यादा लोग जुटेंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का रोड शो जब एयरपोर्ट से निकलेगा तो कई जगहों पर करीब 1 लाख से अधिक लोग अपने घर से निकलेंगे और प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे।
पटना में ही मोदी की रैली पर आतंकी हमला हुआ था
बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में ‘हुंकार’ रैली का कार्यक्रम 27 अक्टूबर 2013 को आयोजित किया गया था. इस रैली को नरेंद्र मोदी को संबोधित करना था. जैसे-जैसे पटना में भीड़ बढ़ने लगी थी, पटना जंक्शन से लेकर गाँधी मैदान मे कई बम धमाके किए गए. इसमें कई लोगों की जान चली गई थी. मोदी ने सूझ बुझ से अपनी और सैकड़ो लोगों की जान बचाई थी. उस वक़्त मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के उम्मीदवार थे.
आतंकवादियों की पनाहगाह बन गया है बिहार
आतंकवादी बिहार को इसलिए भी चुनते हैं कि यहां उत्तरी बिहार नेपाल से सटा हुआ है। इसी वजह से आतंकियों का भारत में घुसना और बाहर निकलना आसान हो जाता है। खासकर बिहार राज्य के सीमांचल और मिथिलांचल इलाके आतंकवादियों की पनाहगाह बन गए हैं। बिहार में सूचना तंत्र भी बहुत कमजोर है इसका उदाहरण कई बार आतंकी के गिरफ्तार होने के बाद पता चलता है. गया, पटना और मोतिहारी में पकड़े गए आतंकियों के पकड़ने जाने के बाद एहसास हुआ की बिहार में सूचना तंत्र बहुत कमजोर है. इसलिए जरूरत है केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियो से तालमेल बैठाकर अपनी सूचना तंत्र को मजबूत करने की है.
खास होगा पीएम मोदी का रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहलगाम आतंकी हमले के बाद दूसरी बार और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार बिहार पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी ने बिहार के मधुबनी की सभा में आतंकियों को कल्पना से परे सजा देने की बात कही थी. उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर हुआ है इसलिए मोदी का ये रोड शो अन्य राज्यों के रोड शो के मुकाबले खास है.