सुनिए, आज आप पश्चिम बंगाल जा रहे तो रुक जाइए, 12 घंटे तक बंद रहेगा बंगाल

रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय

आज सुबह छह बजे से पश्चिम बंगाल में 12 घंटे के बंद की घोषणा की गई है. भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. ये बंगाल बंद, नबन्‍ना रैली में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की बर्बर कार्रवाई के विरोध में बुलाया गया है. बंगाल की ममता सरकार ने इस बंद की इजाजत नहीं दी है. साथ ही सभी सरकारी कर्मचारियों से ऑफिस पहुंचे को कहा है, लेकिन आप बिहार से पश्चिम बंगाल जा रहे हैं तो मत जाइये.

बता दें कि कोलकाता के RG Kar अस्पताल की डॉक्टर से रेप और बलात्कार का मामला चर्चा में बना हुआ है. इस घटना के विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए बड़ी संख्या में छात्र सड़कों पर हैं. इस प्रदर्शन को ‘नबन्ना अभियान’ नाम दिया गया है. बुधवार को भी छात्रों का प्रदर्शन जारी रहेगा. इस बीच आज भारतीय जनता पार्टी ने 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया है. सुरक्षा को लेकर हावड़ा में ड्राइवरों को हेलमेट पहने देखा जा सकता है. इनका कहना है कि सुरक्षा की वजह से हमलोग हेलमेट पहन रहे हैं.

बीजेपी के बंद का असर भी सुबह से दिखने लगा है। हुगली में ट्रेन के आगे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है. अलीपुरद्वार में प्रदर्शनकारियों को बंगाल पुलिस ने हिरासत में लिया है. मुर्शिदाबाद में भागीरथी एक्सप्रेस को डेढ़ घंटे तक रोका गया. वहीं, बैरकपुर स्टेशन पर लोग रेलवे ट्रैक पर उतर गए हैं.