अगर आप भी अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. कई बार दूसरे शहर में रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद आप रूम के लिए भटकते रहते हैं. लेकिन होता यह है कि आपको बजट के अनुसार पसंदीदा रूम नहीं मिल पाता. ऐसे में आप रेलवे की तरफ से शुरू की गई सुविधा को ट्राय कर सकते हैं.
होटल जैसा बेहतरीन सुविधा , किराया भी न के बराबर
रेलवे की इस सुविधा के बारे में बहुत ही कम लोगों को पता होता है. पिछले दिनों पीएम मोदी ने रेलवे के 304 बेड वाले रिटायरिंग रूम का लोकार्पण किया था. ज्यादातर लोग स्टेशन के आसपास होटल ढूंढते हैं, उनका किराया भी काफी ज्यादा होता है. लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि स्टेशन पर ही कम किराये में कमरा लिया जा सकता है, वो भी एकदम शानदार. इन कमरों में मिलने वाली सुविधा भी बिल्कुल होटल जैसी होती हैं और किराया भी न के बराबर.
660 रूपये में AC कमरा 240 रूपये में डारमेट्री
विश्रामालय – 12 घंटे का किराया – 24 घंटे का किराया
एसी डीलक्स – 730 रुपये – 1200 रुपये
एसी कमरा – 660 रुपये – 1000 रुपये
नान एसी कमरा – 360 रुपये – 600 रुपये
एसी डारमेट्री बेड – 240 रुपये – 400 रुपये
नान एसी डारमेट्री बेड – 90 रुपये – 150 रुपये
कमरा बुक करने का प्रक्रिया क्या है ?
सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी अकाउंट ओपन करना होगा.
इसके बाद लॉगइन करें और मॉय बुकिंग के ऑप्शन पर जाएं.
यहां आपको टिकट बुकिंग के नीचे ‘रिटायरिंग रूम’ का ऑप्शन दिखाई देगा.
यहां क्लिक करने के बाद आपको रूम बुक करने का ऑप्शन मिलेगा.
यहां आपको अपनी निजी और यात्रा संबंधी जानकारी दर्ज करनी होगी.
यहां पेमेंट करने के बाद आपका कमरा बुक हो जाएगा.
आप ऑफलाइन के माध्यम से भी कमरा बुक कर सकते है इसके लिए आपको अपने रेलवे स्टेशन पर जन सुविधा केंद्र पर जाकर जानकारी लेनी होगी.
रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह