रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
बिहार में मॉनसून एक बार फिर से ताकतवर होने वाला है. सक्रियता पुरे बिहार में दिखेगा.पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक पटना समेत बिहार के कुछ जिलों में भयंकर बारिश होने क़ी संभावना है.
कई नदियां का जलस्तर उफान पर
पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश से राज्य में गंडक, कोसी, गंगा, बूढ़ी गंडक, महानंदा और कमला जैसी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. पटना, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण में कुछ स्थानों पर नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. राज्य में बगहा, पूर्णिया, सुपौल, दरभंगा, खगड़िया और झंझारपुर में भी नदिया उफना गई हैं.
राजधानी पटना समेत 6 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक राजधानी पटना समेत बक्सर, भोजपुर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल जिले में शुक्रवार को बारिश हो सकती है.
इन जिलों में वर्जपात कों लेकर अलर्ट जारी
कैमूर और रोहतास जिले में एक या दो जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार को रोहतास इलाके में ठनका गिरने की आशंका है. ऐसे में लोगों से बिना कारण बादल छाने के बाद घर से नहीं निकलने की अपील की गयी है.
बिना ज़रूरी काम के घर से बाहर न निकले
मौसम विभाग ने अलर्ट के दौरान लोगों को सावधान और सतर्क रहने को कहा है. विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों से आग्रह किया है कि जबतक जरूरी कर न हो घर से बाहर न निकलें. यदि किसी खुले स्थान पर हों तो जल्द से जल्द पक्के मकान में शरण ले लें, किसी पेड़ या बिजली के खंभे के नीचे न खड़े हों. विभाग ने किसानों को खेत में न जाने की भी सलाह दी है.
बिहार आपदा विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी क़ी
बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612/2294204/205 और टोल फ्री नंबर 1070 जारी किया है.
वर्जपात कों लेकर अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी के साथ तेज हवा के साथ ठनका गिरने को लेकर भी अलर्ट किया है. मौसम विभाग ने बताया कि मानसून फिर से पूरी तरह एक्टिव हो गया है, जिससे कई शहरों में झमाझाम बारिश होगी.