बिहार पुलिस विभाग में सिपाही पदों के लिए 21,391 उम्मीदवारों की भर्ती के लिए अधिसूचना 2024 जारी की गई है.बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 7 अगस्त से 28 अगस्त की बिच आयोजित होंगी. इसे लेकर आयोग की ओर से सभी जिलाधिकारीयों को पत्र लिखा गया है. बता दें की सिपाही भर्ती परीक्षा 1 अक्टूबर 2023 को हुआ था. इसका पेपर लीक हुआ था. इसके बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था .
बिहार पुलिस कांस्टेबल चयन दो चरणों वाली प्रक्रिया के आधार पर किया जाता है.पहले चरण में अगले चरण के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है. दूसरे चरण में, लिखित परीक्षा को पास करने वालों को शारीरिक दक्षता परीक्षा से गुजरना होता है.
परीक्षा का विवरण…
प्रश्न पत्र हल करने के लिए 2 घंटे दिये जायेंगे. कुल 100 प्रश्न होंगे प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर रहने पर एक अंक दिया जाएगा. लिखित परीक्षा होने पर अगले चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.चयन की मेघा सूची शारीरिक दक्षता परीक्षा के प्राप्त अंको से ही बनेगी.
लिखित परीक्षा के अंक मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ेंगे.
लिखित परीक्षा महज क्वालिफाइंग के लिए होंगी. शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौड़,ऊंची खुद और भाला फ़ेंक के प्राप्तंको के आधार पर तैयार की जाएगी ।