चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर की नौकरी को बहाल करने की खबर कई वेब मीडिया चैनल और सोशल मीडिया पर प्रसारित हुई. वायरल खबर के मुताबिक कुलविंदर कौर की नौकरी बहाल कर दी गई है. अब उन्हें बेंगलुरु ट्रांसफर किया गया है. साथ ही उसके पति का भी तबादला किया गया है. इस खबर को बड़े मीडिया समूहों ने भी प्रकाशित किया. खबर वायरल होने के बाद कुलविंदर कौर के समर्थकों में खुशी की लहर थी. उनके समर्थकों ने उनके समर्थन में सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए.
जब इस वायरल खबर की पड़ताल हुआ तो सामने आया कि ये फेक न्यूज है. न्यूज एजेंसी एनआई से सीआईएसफ के अधिकारियों ने कहा कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. वो अभी भी सस्पेंड हैं और उनके खिलाफ विभागीय जांच चल रही है.