रिपोर्ट: राहुल प्रताप सिंह
बिहार के 1275 दरोगा का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया. जिसमे देश में पहली बार एक साथ तीन ट्रांसजेंडरों ने एक साथ दरोगा बनकर इतिहास रच दिया.
गुरु रहमान के है तीनों ट्रांसजेंडर शिष्य
देश भर में इतिहास रचने वाली ये तीनों ट्रांसजेंडर दरोगा गुरु से प्रसिद्ध गुरु रहमान के शिष्य है. बता दे कि गुरु रहमान एक ऐसे शिक्षक है जो ट्रांसजेंडर से पढ़ाने के बदले कोई फीस नहीं लेते है.
पिछले 9 वर्षो से नहीं गयी है गाँव
भागलपुर के छोटे से गाँव में जन्मी मानवी मधु तीन ट्रांसजेंडरों में एकलौती महिला ट्रांसजेंडर है और बाकि दो पुरुष. मानवी मधु बताती है कि वे पिछले 9 वर्षो से लोक – लिहाज और शर्म के कारण गाँव नहीं गयी है. कहती है माँ को अब हमसे छुपकर मिलने कि जरुरत नहीं है अब मैं दरोगा बन गयी हुँ जैसे ही ट्रेनिंग पूरी होंगी सबसे पहले अपने गाँव जाकर अपनी माँ को सलाम करुँगी.