पटना जंक्शन पर बड़ा रेल दुर्घटना होने से टला, यात्रियों मे मचा कोहराम

पटना जंक्शन पर एक बड़ा रेल दुर्घटना होते – होते बचा जानकारी के मुताबित हटीया पूर्णिया एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना होने से बाल -बाल बची, यात्रियों का जान अटकी.

मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी तेज आवाज करते हुए जोरदार झटके दी और फिर अचानक रुक गयी. जिससे यात्रियों में कोहराम मच गया. अफरा – तफरी में यात्री डर गए ट्रेन से उतरकर ट्रेक पर आ गए. ट्रेन की गति धीमी होने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया. रेलवे की तकनीकी टीम घटना स्थल पर पहुंचकर कपलिंग को जोड़कर ट्रेन को पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 10 पर लें जाया गया .