उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुबनी घाट में शिक्षा वैभव और विद्यालय द्वारा एक दिवसीय विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. विज्ञान मेला में पांच विद्यालयों के छात्र -छात्राओं ने भाग लिया.
वैज्ञानिक छात्र- छात्राओं ने सोलर रहित विद्यालय मॉडल, स्वचालित सोलर आधारित हानिकारक कृषि कीट नाशक यंत्र, रोबोटिक्स, दूषित जल सफाई, चंद्रयान, सोलर आधारित विद्युत उत्पादन, एकीकृत कृषि प्रणाली, स्वचालित मोटर साइकिल, ब्रह्मांड, माइक्रोबॉट्स, ज्वालामुखी आदि कुल चौबीस प्रोजेक्ट मॉडल्स का प्रदर्शन किया.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नित्यम कुमार गौरव, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी थे. निर्णायक मंडल सदस्य के रूप में सन्नी कुमार, मोo आबिद हुसैन और शालिनी कुमारी थे. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाध्यापकों और ग्राम के मुखिया -सरपंच द्वारा किया गया. विद्यालयों के छात्रों ने और ग्राम वासियों ने प्रदर्शित किए गए प्रोजेक्ट मॉडल्स देखे और छात्रों से संबंधित प्रश्न भी पूछे.
प्रतियोगिता के उपरांत पारितोषिक वितरण कार्यक्रम की शुरुआत नित्यम कुमार गौरव के भाषण से हुई. उन्होंने कहा की यह एक अच्छी पहल है और हमारे सभी छात्रों ने बहुत बेहतर प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा की समाज को हमारे शिक्षकों पर भरोसा करना और उनका सहयोग करना छात्रों के शैक्षिक विकास में सहायक होगा.