खेल मंत्री ने दिया सिर चकराने वाला बयान , हँसते हुए जताया दुःख …

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह

ओलंपिक में 50 किलोग्राम कुश्ती के फाइनल मुकाबले से कुछ घंटे पहले पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने पर पूरा देश इस वक़्त मायूस है । देश के आम से लेकर खास लोगों की जुबान से घटना का जिक्र सुनने को मिल रहा है, इसी क्रम में नीतीश कुमार कैबिनेट के खेल मंत्री और बीजेपी नेता सुरेंद्र मेहता का भी बयान सामने आया है। ऐसा बयान दिया है कि सुनकर आपका सिर चकरा जाएगा.

हँसते हुए जताया दुख 

विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने पर बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने हंसते हुए कहा कि यह दुख का विषय है. बिहार इस क्षेत्र में छंटकर चला आता है. पीछे हो जाता है.

क्या कहा मंत्री जी ने 

पत्रकारों के बीच सुरेंद्र मेहता ने कहा क़ी ‘वह जो छट गई हैं, उनका मनोबल काफी ऊंचा है। वो फिर खेलेंगी और सरकार का उनके प्रति जो सहानुभूति है, सरकार जो पूरे साधन के साथ उनके साथ लगा हुआ है उसका असर आने वाले दिनों में दिखेगा। इसके बाद बिहार के मंत्री ने यह बताया कि पटना में जो स्टेडियम बना है उसके बगल में एक और स्टेडियम बनेगा।

बाहर होने जाने के सवाल पर बिहार क़ी बात करने लगे मंत्री जी

विनेश फोगाट के ओलंपिक में फाइनल राउंड से बाहर हो जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सुरेंद्र मेहता ने कहा, ये काफी दुख का विषय है। बिहार इस क्षेत्र में छट कर चला जाता है, पीछे हो जाता है।

विनेश फोगाट के सवाल पर नीतीश का बड़ाई करने लगे 

खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता यही नहीं रुके बिहार के मुख्यमंत्री की भी जमकर तारीफ की. सवाल विनेश फोगाट से जुड़ा था और उन्होंने कहा कि जब बात बिहार की आती है तो हम सब लोगों को दुख हुआ है. 

हमारा प्लेयर छंटकर चला आता है. बिहार सरकार ने भी बहुत बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार का फैसला हुआ है कि हम सभी खेलों के लिए खेल का मैदान बनाएंगे. सभी खेल के लोग उसमें खेलेंगे. हर पंचायत में खेल का मैदान बनेगा.