रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय
आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में भारतीय टीवी प्रसारण और हिंदी पर व्याख्यान का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय की अकादमिक प्रभारी व स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन की फैकल्टी इंचार्ज डॉ मनीषा प्रकाश ने मुख्य वक्ता को अंगवस्त्रम और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ मनीषा प्रकाश ने बताया कि हिंदी पत्रकारिता विशेषकर प्रसारण के क्षेत्र में लगातार नए आयाम जुड़ रहे हैं. टीवी प्रसारण से जुड़े अनुभवी व्यक्तित्वों को अकादमिक संस्थानों से जोड़ना विद्यार्थियों के हित में होता है.
व्याख्यान के अंतिम सत्र में विभाग के विद्यार्थियों ने मुख्य वक्ता से हिंदी की अनिवार्यता, टीवी पत्रकारिता में संभावनाएं और मुख्य वक्ता की कॅरियर की यात्रा के बारे में जानकारी ली. तीन घंटे तक चले इस कार्यक्रम में टीवी प्रसारण, डिजीटल जर्नलिज्म, हिंदी की आवश्यकता और उपस्थिति पर चर्चा हुई.
कार्यक्रम के दौरान विभाग के प्राध्यापक डॉ स्नेहाशीष वर्धन, डॉ संदीप कुमार आदि व ऋतिक रौशन, अंजली, मानसी, निशांत, प्रभाष, आयुष, आदित्य, नीतीश, अभिषेक आदि विद्यार्थी और विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे.