रिपोर्ट: राहुल प्रताप सिंह
बारिश की वजह से सांपों के निकलने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। पटना मे दुनिया के सबसे खतरनाक और जहरीले सांपों में एक रसेल वाइपर देखा गया है. पटना के गाँधी घाट पर इस विषधर सांप को लोगो ने देखा तो हड़कंप मच गया. यह पहली बार नहीं जब रसेल वाइपर पटना में मिला हो.
3 वर्ष पहले भी यहाँ पहुँचा था रसेल
2021 में भी दुनिया के सबसे का सबसे खतरनाक पटना के एक घाट पर भी देखा गया था. सांप को देखने के बाद पहले तो बच्चों ने पत्थरबाजी करना शुरू कर दी थी पुलिस को देखकर सांप को फिर से पानी में फेंक दिया. बाद में नाव पर चढ़कर सांपों को संरक्षित करने वाले असीम राज ने उस सांप को निकाला.
चंद सेकंड में कर देता है किडनी फेल
रसेल वाइपर के काटने के बाद मानव शरीर तेजी से सड़ने लगता है. यह किडनी को तुरंत नुकसान पहुंचाता है.बताते चलें कि रसेल वाइपर, कोबरा और करैत जैसे सांप काफी विषधर प्रजाति में आते हैं. यह सांप सिटी जैसी आवाज निकालता है. रसेल वाइपर अगर खतरा महसूस करता है तो वो डंसना नहीं छोड़ता. अगर रसेल वाइपर काट ले तो चंद सेकेंड में मौत हो जाती है. अगर किसी भी तरह इंसान का प्राण बच भी जाए तो वो दिव्यांगता का शिकार हो जाता है.इसलिए इस सांप से सतर्क होने की जरुरत है.