70वीं BPSC परीक्षा की री एग्जाम को लेकर रविवार को सड़कों पर उतरे । पप्पू यादव के समर्थकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दी। री एग्जाम के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने बिहार के पटना, गया, बेगूसराय समेत कई जिलों में अनेकों जगहों पर टायर जला कर सड़क पर आगजनी की.
पप्पू यादव पटना के डांक बंगला पहुंचे
बता दें की 70 वीं BPSC परीक्षा री एग्जाम कों लेकर पप्पू यादव ने रविवार कों बिहार बंद का आह्वान किया था. बिहार बंद कों लेकर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव अपने समर्थकों के पटना के डाक बंगला चौराहा पहुंचे और वहां जाम कर दिया. मौके पर पुलिस मौजूद है. वहीं, अशोक राजपथ पर पप्पू के समर्थकों का उत्पात देखने को मिला. यहां दुकानों को जबरन बंद करवाया गया. जबकि मेट्रो के काम में लगे हाईवा में भी तोड़फोड़ की गई.
बिहार के कई जिलों में दिखा बंद का व्यापक असर
बिहार के पटना, गया, सहरसा, बेगूसराय समेत विभिन्न जिलों में अनेकों जगहों पर टायर जला कर सड़क पर आगजनी की, जिससे कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा। दूर-दूर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
पप्पू यादव ने रखी ये मांगे
पप्पू यादव ने कहा कि हमारी मांग है कि बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द किया जाए और दोबारा आयोजित किया जाए. इसके अलावा अलग से कोर्ट में केस फाइल किया है कि छात्रों के ऊपर जो केस हुआ है, उसे हटाया जाए