पीके अस्पताल में भर्ती, डॉक्टर्स ने कहा प्रशांत का हालात ठीक नहीं

जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर बिहार में शिक्षा व्यवस्था की खराब स्थिति के मद्देनजर वे 2 जनवरी से लगातार आमरण अनशन पर हैं. आज अब अनशन का छठवां दिन है. देर रात उनकी तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर रविशंकर ने बताया कि आज पूरे दिन उनकी जांच की जाएगी, उनकी स्थिति अभी स्थिर है शाम तक कुछ कहा जा सकता है उन्हें क्या हुआ है. मोटे तौर पर डॉक्टर ने बताया कि ठंड में बैठे थे इसलिए तबियत बिगड़ी, सभी तरह की जांच की जाएगी फिर शाम में एक रिपोर्ट जारी किया जाएगा.

रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय