रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय
भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह के बाद भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह जन सुराज में शामिल हो सकते हैं. आईपीएस की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए आनंद मिश्रा की पिछले दिनों पवन सिंह से लखनऊ में मुलाकात हुई थी. आनंद मिश्रा से मुलाकात के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.
दरअसल पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा विगत लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार थे अब वो प्रशांत किशोर के जनसुराज से जुड़े है. वही कराकाट लोकसभा क्षेत्र से पवन सिंह निर्दलीय चुनाव लड़े थे. इन दोनों ने भाजपा के प्रत्याशी को हराने में बड़ी भूमिका निभाई थी. अब दोनों एक साथ मिले हैं तो चर्चाओं का बाजार गर्म है की पवन सिंह जनसुराज में शामिल होंगे.
बताया ये भी जा रहा है कि पवन सिंह की पत्नी ने प्रशांत किशोर से मुलाकात की है. इसके बाद से पवन सिंह की जनसुराज में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई है.
पिछले साल 23 नवंबर 2023 को अक्षरा अपने पिता बिपिन सिंह के साथ जन सुराज से जुड़ी थी. हालांकि 2024 लोकसभा चुनाव में बतौर अभिनेत्री भाजपा के पक्ष में वोट मांग रही थीं. वहीं अक्षरा सिंह कभी जनसुराज के कार्यक्रम में नहीं दिखी या यूं कहें सक्रिय नहीं रही है.
अगर पवन सिंह जनसुराज से जुड़ें तो ये मानकर चलिए अक्षरा सिंह जनसुराज से आउट हो जाएंगी. उम्मीद है इसके बाद अक्षरा सिंह भाजपा ज्वाइन करेगी. अगर वोट बैंक के नज़रिए से देखा जाएं तो पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव में अपनी ताकत और वोट बैंक दिखा दी है वहीं अक्षरा सिंह की राजनीती ताकत शून्य है. पवन सिंह और अक्षरा सिंह में किसी एक को चुनना होगा तो पीके पवन सिंह को तरजीह देंगे.