नीतीश- तेजस्वी की मुलाक़ात के बाद राजद ने की बड़ी बैठक, जेपी नड्डा भी आ रहे हैं बिहार

रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय

बिहार की राजनीती करवट मारने के लिए तत्पर दिख रही है. कल बिहार के सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुलाक़ात की. इस मुलाक़ात के बाद राजद ने प्रदेश कार्यालय में सांसद और विधायकों की गुपचुप बैठक की. इन घटनाक्रमो के बाद 6 सितंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार आ रहे है. हालांकि सभी कार्यक्रम पूर्वनियोजित थे इसके बावजूद नीतीश कुमार के पलटीमार व्यवहार को लेकर चर्चाओं का दौर गर्म है की बिहार में इस सप्ताह में कुछ बड़ा होने वाला है.

एक दिन पहले ही विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद अब लालू प्रसाद यादव का पार्टी नेताओं की बड़ी बैठक बुलाने से बिहार की सियासत में एक बार फिर लहर पैदा हो गई है. ऐसे घटनाक्रम के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का 6 और 7 सितंबर को अलग-अलग कार्यक्रम है. छह सितंबर को वह पटना आएंगे और आईजीआईएमएस में आई हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे. दरभंगा, भागलपुर, गया और मुजफ्फरपुर में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे. इतना ही नहीं दरभंगा एम्स निर्माण स्थल का भी वह मुआयना करेंगे.

दरअसल नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं और खास तौर से आरजेडी के खिलाफ कुछ भी खुलकर नहीं बोल रहे हैं और जब तक तेजस्वी यादव भी जेडीयू और खास तौर से नीतीश कुमार पर उतने तीखे हमले नहीं कर रहे हैं, तब तक बिहार में नई संभावनाओं के द्वार तो खुले ही हुए हैं और कल की मुलाकात इस बात का संकेत भी देती है.