तनाव के बीच तेजप्रताप ने तेजस्वी कों भेजा शुभकामना संदेश कहा – मेरा सौभाग्य …

बिहार में जिस तरीके पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव के प्रेम संबंध कों लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है लालू यादव ने तेजप्रताप यादव को घर और परिवार से बेदखल कर दिया है. उसके बावजूद तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को शुभकामना संदेश भेजा है.

तेजस्वी के पिता बनने पर तेजप्रताप ने दी बधाई 

दरअसल आज बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कों पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई तेजस्वी यादव ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से अपने बेटे का तस्वीर अपलोड करके जानकारी दी थी तस्वीर में लालू परिवार के तरफ से खुद लालू यादव,राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती मौजूद थी. 

घर में खुशी का माहौल है वही दूसरी तरफ लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के प्रेम संबंध कों लेकर बिहार के सियासत में कई तरह के चर्चे हो रहे है लालू यादव ने तेजप्रताप कों परिवार और पार्टी से निकाल दिया है इसी बिच छोटे भाई तेजस्वी यादव के पिता बनने की खुशी में तेजप्रताप ने अपने एक्स अकाउंट के माध्यम से शुभकामना संदेश भेजा है उन्होंने एक्स पर तेजस्वी और उनके बेटे का तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है – 

श्री बांके बिहारी जी के असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन ( पुत्ररत्न की प्राप्ति ) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है..छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राज श्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं…भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार.. 

कौन बात से नराज है तेजप्रताप से पूरा परिवार ? 

दरअसल 24 मई के दोपहर में तेजप्रताप के आधिकारिक फेसबुक अकॉउंट से तेजप्रताप के साथ एक लड़की की तस्वीर अपलोड होती है जिसके कैप्शन में लिखा होता है – 

 मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है। हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार करते हैं। हम 12 साल से रिलेशनशिप में हैं। मैं लंबे समय से यह बात आपसे कहना चाहता था, लेकिन समझ नहीं आ रहा था कि कैसे कहूं। आज इस पोस्ट के जरिए अपने दिल की बात आप सबके सामने रख रहा हूं। उम्मीद है, आप मेरी बात समझेंगे।”

इसी पोस्ट के बाद लालू परिवार में खटपट की खबरें आने लगी और 25 की सुबह इस पुरे मामले पर लालू प्रसाद यादव ने तेजप्रताप प्रताप पर गलत आचरण का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया अकॉउंट एक्स के माध्यम से कहा – 

निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूँ। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है। “

2018 में ऐश्वर्या से हुई थी तेजप्रताप यादव का विवाह

जानकारी के लिए बता दें 2018 में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रहे दरोगा प्रसाद राय के पोती और पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद की पुत्री ऐश्वर्या राय से शादी हुई थी. पर दोनों के बिच वैवाहिक संबंध ज्यादा दिनों तक नहीं चला और अलग हो गये फ़िलहाल तालाक का मामला कोर्ट में चल रहा है.