बाहुबली अनंत सिंह जेल से निकले , जानिए सरकार ने क्यों दी आजादी ….

पूर्व विधायक और बाहुबली अनंत सिंह बुधवार को जेल से बाहर आए हैं. अनंत सिंह के भतीजे राजेश सिंह की बेटी की शादी है. चचेरी पोती की शादी में शामिल होने के लिए उन्हें सीजीएम 1 के कोर्ट ने पैरोल की अनुमति दी है. 

24 घंटे तक अनंत सिंह जेल से बाहर रहेंगे 

बुधवार की सुबह से अगले 24 घंटे यानी एक दिन अनंत सिंह जेल से बाहर रहेंगे. जानकारी के अनुसार शादी बाढ़ के लदमा में है. शादी समारोह समाप्त होने के बाद वापस उनको जेल जाना होगा. पूर्व विधायक ने पोती की शादी में शामिल होने के लिए पहले ही आवेदन किया था. उसी आवेदन को कोर्ट ने स्वीकार की है. 

आर्म्स एक्ट,हत्या का प्रयास समेत कई अन्य धाराओं में केस है दर्ज

बता दें की , अनंत सिंह मोकामा शूटआउट मामले में 24 जनवरी से जेल में बंद हैं. 22 जनवरी की शाम मोकामा के नौरंगा में जबरदस्त फायरिंग हुई थी. इसके बाद पुलिस ने अनंत सिंह पर आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास समेत कई अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था. पूर्व विधायक के उपर पुलिस कर्मियों से धक्का मुक्की करने, गाली गलौज और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने जैसे आरोप लगाए गए हैं.

कोर्ट में किया था सरेंडर

मोकामा गोलीबारी केस में पुलिस ने 24 जनवरी को गैंगस्टर सोनू और अनंत सिंह के समर्थक रौशन को गिरफ्तार किया थ. उस गिरफ्तारी के कुछ देर बाद पूर्व विधायक ने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर किया था. अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेजा था.