रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
बिहार में उपचुनाव से पहले बिहार की सियासी गलियारे से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है. कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया ( सीपीआई ) के कई बड़े नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। एक साथ कई नेताओं ने इस्तीफा दें दिया है.
राज्य स्तरीय नेताओं पर भी लापरवाही और पक्षपात का आरोप
सीपीआई शेखपुरा जिला कमिटी के कई बड़े नेताओं ने एक साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वालों में जिला सहायक मंत्री धर्मराज कुमार भी शामिल हैं। धर्मराज कुमार ने जिला सचिव प्रभात पांडे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रभात पांडे ‘पहाड़ का ठेका’ लिए हुए हैं और पार्टी के नाम पर गलत काम कर रहे हैं। धर्मराज कुमार ने राज्य स्तरीय नेताओं पर भी लापरवाही और पक्षपात का आरोप लगाया है। वहीं धर्मराज ने अपने कई समर्थकों और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
पार्टी में चापलूसी और परिवारवाद में घिरे रहने लगाया आरोप
सीपीआई राज्य परिषद सदस्य गणेश रविदास, अजय चौधरी, छोटे रविदास, बिरजू पासवान और विनोद राम ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के बाद धर्मराज कुमार ने प्रदेश के कई सीपीआई नेताओं पर भी निशाना साधा। धर्मराज ने पार्टी में चापलूसी और परिवारवाद में घिरे कार्यकर्ताओं को महत्व देने की बात कही है।
बता दें 13 नवंबर को बिहार के चार सीट तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ में विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। चार सीटों पर से 3 सीटों पर राजद के उम्मीदवार चुनान में खड़े हैं तो वहीं 1 उम्मीदवार सीपीआई एमएल के हैं। इस तरह पार्टी नेताओं कों पार्टी से मोहभंग होने से चुनाव पर क्या असर होता है ये तो चुनाव का परिणाम ही बताएगा.