तेजस्वी की खटिया खड़ी कर देंगे प्रशांत किशोर, जन सुराज में ये बड़े नेता शामिल

रिपोर्ट: सुजीत पाण्डेय

तेजस्वी यादव की 2025 की राह आसान नहीं लग रही है. तेजस्वी यादव के लिए तत्काल बीजेपी से ज्यादा चुनौती प्रशांत किशोर बने हुए हैं. भाजपा से राजद की लड़ाई के लिए हिंदूवादी और जातिवादी का कैडर तैयार है ये दोनों इसी बेस पर चुनाव लड़ते थे और लड़ भी रहे हैं. अब प्रशांत किशोर ने राजद के जातिवादी कैडर वोट पर गजब की सेंधमारी की है. आज भी पटना में तीन बड़े नेता जन सुराज में शामिल हुए जिससे तेजस्वी जरूर चिंतित होंगे.

वीडियो

जन सुराज अभियान का कारवां लगातार बढ़ता जा रहा है। आज पटना के ज्ञान भवन में जन सुराज अभियान की एक संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर की उपस्थिति में तीन बड़े नाम जन सुराज में शामिल हुए।

पहला नाम – भारत रत्न और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की पोती डॉ जागृति ने प्रशांत किशोर की उपस्थिति में जन सुराज की सदस्यता ली और इस अभियान को अपना समर्थन दिया।

दूसरा नाम – 2024 लोकसभा चुनाव में बक्सर से निर्दलीय प्रत्याशी आनंद मिश्रा ने जन सुराज की सदस्यता ली और इस अभियान को अपना समर्थन दिया। उन्होंने प्रशांत किशोर के प्रयासों की तारीफ की।

तीसरा नाम – प्रोफेसर रामबली सिंह चंद्रवंशी ने भी प्रशांत किशोर से प्रभावित होकर जन सुराज की सदस्यता ली और इसके सोच की प्रशंसा करते हुए कहा कि बिहार में जन सुराज के माध्यम से परिवर्तन लाया जा सकता है।

बता दें जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर 2 अक्टूबर को अपनी पार्टी की घोषणा करेंगे. उसे पूर्व उनकी तैयारी सभी प्रमुख राजनीतीक दलों को परेशान कर रही है. ख़ासकर राजद को ज्यादा परेशानी हो रही क्योंकि 2 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम के मंच पर राजद के लोग अधिक दिखेंगे. जिसमें ज्यादातर मुस्लिम होंगे.