BPSC छात्रों के शिष्टमंडल से दोपहर 2 बजे बिहार के राज्यपाल मिलेंगे. इससे पहले प्रशांत किशोर ने पीसी किया और प्रशांत किशोर ने कहा उम्मीद है कि राज्यपाल इस मामले में जांच करवाएंगे और छात्रों के हित में निर्णय होगा.
उन्होंने कहा पिछले कई दिनों से BPSC अभ्यर्थी अपनी मांगो को लेकर आंदोलन रथ हैं, इस दिशा में छात्र कठिनाई में भी अनशन पर बैठे हुएं है, मैं भी पिछले 12 दिनों से अनशन पर हूं. लेकिन इस बीच एक अच्छी बात ये है है कि राज्यपाल ने पहल दिखाई है छात्रों के हित में बड़ी बात कही है और उन्होंने कहा है छात्रों के एक शिष्ट मंडल को भेजा जाए उनसे बात किया जाएगा और वह अपने स्तर पर सरकार से बात करवाने की पहल करेंगे.
छात्रों के 11 सदस्यीय शिष्टमंडल में शामिल हैं – सुभाष कुमार ठाकुर, सौरव कुमार,अनुराग,आकाश आनंद,अमन कुमार, संदीप गिरी,राम कश्यप,ऋषभ कुमार, निखिल, संदीप सिंह, नीतीश कुमार.
रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय