मकर संक्रांति पर्व पर चिराग पासवान ने दही चूड़ा भोज का आयोजन किया. इस आयोजन में चिराग ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भी आमंत्रित किया था लेकिन सीएम नीतीश जब चिराग पासवान के भोज में शामिल होने गए तो चिराग पासवान ही गायब थे. सीएम नीतीश का स्वागत लोजपा(आर) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने किया.
इस अप्रत्याशित घटना के बाद कयासों के दौर में जोर लग गया है. बिहार की राजनीती में दही चूड़ा भोज बहुत मायने रखता है. इस दिन की एक एक घटना बड़ा राजनीतिक परिवर्तन लाती है.
इसी घटना का जिक्र करते हुए बिहार के वरिष्ट पत्रकार ज्ञानेश्वर ने अपने सोशल मिडिया पर लिखा है. “नीतीश कुमार हैं रे भाई. समझना बहुत मुश्किल. चिराग पासवान के चूड़ा-दही भोज में चिराग के आने के पहले ही पहुंच गए. सिर्फ राजू तिवारी मिले. रामविलास पासवान के चित्र पर पुष्प अर्पित किया , 2-3 मिनट बैठे, फिर चल दिए. बिना चिराग के आए ही शो खत्म, अब जो समझना है, समझते रहिए.”
रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय