बिहार के मुख्य सचिव से मिला BPSC छात्रों का प्रतिनिधिमंडल, PK बोले- सरकार के पास 48 घंटे का समय है

प्रशांत किशोर की आवाह्न पर रविवार को गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के समीप छात्र संसद लगाया था जिसके तहत 5 सदस्यों की कोर कमिटी बनाई गई. वहीं आज 30 दिसंबर को BPSC छात्रों का प्रतिनिधिमंडल, बिहार सरकार के मुख्य सचिव से मिलने गया था. छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव से मिलकर दोबारा परीक्षा की मांग रखी है और मुख्यमंत्री से भी मिलने की बात कही। वहां से लौटे छात्रों ने बताया कि मुख्य सचिव ने हमारी 5 मांगो को मानने से न इंकार किया और न ही हामी भरी.उन्होंने आश्वासन दिया है. जो भी फैसला लिया जाएगा, वह आपके हित में होगा.

पूर्व डीजी आर. के मिश्रा भी छात्रों के साथ मुख्य सचिव से मिले, उन्होंने कहा सचिव ने आश्वासन दिया है कि जो भी घटनाएं घटी इन सभी पर जांच किया जाएगा.

प्रशांत किशोर ने बिहार सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हम सरकार को दो दिन का समय दे रहे हैं और मुख्यमंत्री भी पटना से बाहर हैं, वह रात तक वापस आ जायेंगे और अधिकारियों को भी छात्रों के साथ आज की बातचीत के बाद कुछ समय चाहिए.इसलिए हम बस 2 दिन का समय देंगे, जिसमें सरकार कुछ रास्ता निकाले बच्चों के भविष्य के लिए. इसके बाद हम 2 जनवरी से धरना पर बैठ जाएंगे.

रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय