भाजपा के वरिष्ठ नेता मोदी के मंत्रीमंडल में शामिल रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री के शराबबंदी पर दिये गये बयान की चर्चा बिहार के राजनीतिक गिलयारे में हो रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कहा की बिहार से शराबबंदी हटनी चाहिए इसके पीछे का कारण भी बताया आइये जानते है.
क्या है मामला ?
बता दें मोदी सरकार में के मंत्रीमंडल में केंद्रीय मंत्री रहे राजकुमार सिंह ने बिहार के शराबबंदी पर एक निजी कार्यक्रम में बड़ा बयान दिया है. राजकुमार सिंह ने कहा की बिहार में शराबबंदी हटनी चाहिए. बिहार के नौजवान युवक शराबबंदी के कारण बर्बाद हो रहे है. युवाओं में नशे की लत लग चुकी है. घूमकर शराब बेच रहे है. इसमें स्थानीय पुलिस की भी मिलीभगत रहती है. युवाओं कों शराब बेचने के अलावा और कोई काम समझ ही नहीं आटा है.आगे यह भी कहा की मै शराबबंदी हटाने के पक्ष में हूं.