रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
आये दिन अपने बयानबाजी से विवादों में रहने वाले झारखण्ड सरकार में मंत्री इरफ़ान अंसारी एक बार भी सुर्खियों में है उनके बयान से राजनीतिक भूचाल आ गया है. हेमंत सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी पर सामाजिक माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा माहौल बिगाड़ने का एक्सपर्ट है. चुनाव आने वाला है तो भाजपा कह रही बांग्लादेशी घुसपैठ हो रहा है .
भाजपा माहौल बिगाड़ने में एक्सपर्ट
मुहर्रम में राज्य भर में जहां भी दंगे हुए हैं उसके लिए सीधे तौर पर भाजपा दोषी है. भाजपा ने दंगा करवाया है. भाजपा के लोग खड़ा होकर पथराव किए हैं. ताजिया जुलूस पर पथराव कर सौहार्द्र बिगाड़ने का काम किया गया है. राज्य में जहां भी दंगे भड़के हैं, उन सभी की उच्चस्तरीय जांच की मांग राज्य के डीजीपी से की गई है.
फिलिस्तिनी झंडा लहराने वाले को बताया मासूम
फिलस्तीनी झंडा जानकारी कम होने के कारण दिखाया गया है. तजिया में कई रंग का कपड़ा लगता है, ऐसे में गलती मासूमों से हो गई.
झारखण्ड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को बताया था घुसपैठिया.
इरफान अंसारी ने कहा था कि यहां बांग्लादेशी घुसपैठियों की समस्या नहीं है, बल्कि अगर यहां कोई घुसपैठी है तो वह बाबूलाल मरांडी और भाजपा के कई अन्य नेता हैं। बाहर से आकर आरएसएस और भाजपा के लोग घूम रहे हैं। एक छत्तीसगढ़ का आदमी यहां का मुख्यमंत्री बन गया।