रिपोर्ट: सुजीत पाण्डेय
भले ही हिना शहाब लोकसभा चुनाव हार गई हों लेकिन उन्होंने अपनी ताकत दिखा दी है. हिना शहाब को मनाने के लिए लालू यादव ने पटना में मुलाकात की थी, ये मुलाकात भी काम नहीं आई। अब बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हिना शहाब से मिलने सीवान जानेवाले है.
बता दे मरहूम मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब की तबीयत खराब हो गई है. फिलहाल वो अपने किसी भी सर्मथक से मुलाकात नहीं कर रही है. हिना शहाब बीते दिनों पटना के पारस अस्पताल में एडमिट थी. इस दौरान लालू प्रसाद यादव ने हिना शहाब को फोन किया और हालचाल जाना था. उनके समर्थकों के बीच उड़ती-उड़ती खबर ये भी पहुंच रही है कि तेजस्वी यादव आगामी 25 अगस्त को सिवान आएंगे और हिना शहाब से मुलाकात करेंगे.
दरअसल हिना शहाब और उनके बेटे ओसामा जल्द ही आरजेडी का दामन थाम सकते हैं.हिना शहाब की तबीयत जैसे ही ठीक होगी. उसके बाद वो अपने समर्थकों से रायशुमारी करेंगी. उसके बाद ही फाइनल फैसला लिया जाएगा कि आरजेडी ज्वाइन करना है या नहीं.