जेडीयू विधायक का ऐलान, जदयू प्रत्याशी की होगी करारी हार, जानें वजह

रुपौली विधानसभा उपचुनाव मे चंद दिन बचें है. चुनाव से पहले जदयू विधायक ने राजद प्रत्याशी की जीत का किया घोषणा. जदयू विधायक ने अपने ही पार्टी के उम्मीदवार के हार का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि राजद उम्मीदार बीमा भारती पहले पोजिशन पर रहेगी और हमारा उम्मीदवार कलाधर मंडल तीसरे नंबर पर रहेगा.

बता दें कि अपने बड़बोलेपन से चर्चा में बने रहने वाले जदयू विधायक गोपाल मंडल ने बड़ा बयान दिया है। गोपाल मंडल ने महागठबंधन उम्मीदवार बीमा भारती को मजबूत उम्मीदवार बताया लेकिन यह भी कहा कि अपने उम्मीदवार कलाधर मंडल को जिताएंगे। गोपाल मंडल ने कहा कि, जदयू को तो नुकसान की नुकसान है। पहले पोजीशन पर अभी बीमा भारती है। सेकेंड नम्बर शंकर सिंह है। तीसरे पर हमारे उम्मीदवार है लेकिन हम लोग मेहनत कर उन्हें पहले नम्बर पर लाएंगे। बीमा भारती ने धोखा दिया था लेकिन उसे पनिशमेंट मिल गया। कलाधर मंडल बैकवर्ड समाज को बचा नहीं सकता है। बीमा भारती के पति अवधेश ही बैकवर्ड का रक्षा किया है, करता रहेगा।