रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के बाद अब सबकी नजरें झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों पर टिक गई है। अब चुनाव आयोग झारखण्ड में चुनाव कराने की तैयारी लगभग पूरी कर चूका है बस तारीखों कि घोषणा करना बाकि है।
नवंबर में हो सकता है चुनाव
जानकारी के अनुसार झारखण्ड में विधानसभा के चुनाव नवंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में होने की संभावना है। इसके साथ ही यूपी उपचुनाव की तारीख का भी ऐलान हो सकता है।
दिवाली, छठ को ध्यान में रखकर होगा तारीखों का ऐलान
बता दें कि चुनाव आयोग कई त्योहारों को ध्यान में रखते हुए तारीखों का ऐलान करेगा। दिवाली 29 अक्टूबर से 3 नवंबर तक है और झारखंड में छठ पूजा मनाई जाती है। प्रवासी वोटर अलग – अलग राज्यों से छठ और दीपावली में घर वापस लौटते है. इसलिए चुनाव आयोग नवंबर के दूसरे हफ्ते के अंत में चुनाव शुरू कर सकता है। इससे प्रवासी मतदाताओं को त्योहारों के बाद वापस आने का समय मिल जाएगा।