रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय
बिहार विधानसभा चुनाव का माह के हिसाब से उल्टी गिनती शुरू हो गया है. अब राजनीती के साथ रणनीति भी दिखने लगी है. लालू यादव के खिलाफ गृह मंत्रालय ने CBI को मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है. सीबीआई का मामला लैंड फॉर जॉब कथित घोटाले से जुड़ा है. इस मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी मिल गई है.
सीबीआई ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी थी. गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. बता दें कि, बीते दिन ही दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, तेजस्वी यादव और पहली बार तेज प्रताप यादव के खिलाफ समन जारी किया था.