लालू यादव द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी महागठबंधन में टूट से लेकर परिवार में दरार की खबरों की पुष्टि कर रहा है. लालू यादव द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी मे कांग्रेस के बड़े नेता और मुकेश सहनी के साथ लालू के बड़े लाल भी गायब रहे. यहां तक की तेजप्रताप यादव का फोटो तक बैनर में नहीं लगाया था. इफ्तार पार्टी के बैनर में लालू यादव, अब्दुलबारिक सिद्दीकी और तेजस्वी यादव का फोटो लगा था. लालू के इफ्तार पार्टी से तेजप्रताप यादव के शामिल नहीं होने पर चर्चाओं का बाजार गर्म है.
लालू यादव के इफ्तार पार्टी से कांग्रेस पार्टी, मुकेश सहनी और तेजप्रताप यादव के गायब रहने पर राजनीतीक गलियारों में चर्चाओं का दौर गर्म है. राजनीतिक जानकारों के अनुसार राजद की पूरी कमान तेजस्वी यादव के हाथों में है और लालू यादव मुख्यअतिथि की भूमिका में हैं. इससे पहले भी कई कार्यक्रमों में बैनर में लालू राबड़ी की फोटो तक हटाकर बड़ा सा तेजस्वी का फोटो लगाया गया था. राजद समर्थकों के अनुसार तेजप्रताप यादव अपने आपको हिन्दू दिखाने में लगे रहते है इसलिए उनको इफ्तार से दूर रखा गया होगा या उनकी कोई व्यस्तता होगी.
इफ्तार में तेजप्रताप के शामिल नहीं होने पर सवाल तो कई उठ रहे है, क्या लालू परिवार में सब कुछ ठीक नहीं है? क्या तेजस्वी और तेजप्रताप के बीच कुछ मतभेद हैं? ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि चुनाव नजदीक हैं और ऐसे में दो भाइयों का एक साथ दिखना जरूरी है.
रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय