नन्दलाल मांझी बने सांसद प्रतिनिधि, बधाईयों का लगा तांता

रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय

गया के सांसद और भारत सरकार के मंत्री लघु ,सक्षम एवं मध्य उद्यम विभाग जीतन राम मांझी अपने संसदीय क्षेत्र गया लोकसभा के अपने प्रतिनिधि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित कुमार तथा सह प्रभारी प्रतिनिधि सदर अनुमंडल गया नंदलाल मांझी और सह प्रभारी प्रतिनिधि शेरघाटी अनुमंडल मो० शिवगतुल्ला खान उर्फ टुटू खान जी को मनोनीत किया है.

गया सांसद जीतनराम मांझी ने हम पार्टी के नेता नन्दलाल मांझी को गया सदर अनुमंडल क्षेत्र के लिए प्रतिनिधि के रूप मे मनोनीत किया है. इसके लिए सांसद ने पत्र जारी करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश भी दिए है.

नन्दलाल मांझी ने कहा प्रतिनिधि नियुक्त होने से गया लोकसभा क्षेत्र के आम लोगों की समस्याओं को समाधान करने में त्वरित गति आएगा.

सांसद के प्रतिनिधि बनने पर खुशी जाहिर करने वालों ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह, मार्कंडेय प्रसाद, दिलीप यादव, कमलेश सिंह कौशलेंद्र प्रसाद राधेश्याम प्रसाद, असद परवेज
सुषमा दागी, शंकर मांझी, छोटू कुशवाहा अनिल यादव सुधीर यादव, मो० एकराम खान, विजय कुमार रामसनेही मांझी राकेश कुमार संतोष सागर राकेश कुमार आयुष पासवान रूबी देवी राजेश मांझी सुनील कुमार आदि.