पवन सिंह की पत्नी की ये बात मान गईं नेहा सिंह राठौर, वीडियो में दिखी झलक

पहलगाम आतंकी हमले के बाद व्यंग्य गायिका नेहा सिंह राठौर इन दिनों भारत से लेकर पाकिस्तान में खूब चर्चा में हैं. नेहा सिंह राठौर ने पहलगाम आतंकी हमले पर सरकार से सवाल पूछने के लिए कई वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे. उसी एक वीडियो में भोजपुरी गायक पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने कमेंट किया था. उस कमेंट का असर अब नेहा सिंह राठौर के वीडियो में दिख रहा है.

व्यंग्य गानों से मशहूर हुईं सिंगर नेहा सिंह राठौर एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। पहलगाम हमले के बाद नेहा द्वारा शेयर किए गए पोस्ट पाकिस्तान में जमकर वायरल हो रहे हैं. इसी एक पोस्ट पर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने कमेंट करके कहा था ‘ये शादीशुदा है न सिंदूर क्यों नहीं करती है” इस कमेंट के बाद नेहा सिंह अगले वीडियो में सिंदूर, बिंदी और साड़ी पहनें दिख रही हैं. सोशल मीडिया यूजर्स को जब इसका पता लगा तो पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की खूब तारीफ होने लगी.

बहरहाल नेहा ने पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की बात मानकर उनको भी चर्चा केंद्र में ला खड़ा कर दिया है. हालांकि भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने कमेंट सुझाव या राय के तौर पर नहीं शिकायत के तौर की थी.

बता दें जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था. हमले में 26 लोग मारे गए थे. इस घटना के बाद से देश में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश है वहीं, व्यंग्य गायिका नेहा सिंह राठौर ने कई वीडियो जारी कर मोदी सरकार पर सवाल उठाए है. सोशल मीडिया पर लोगों की राय भी जुदा है. कुछ नेहा के पक्ष में हैं, तो कुछ राष्ट्र से जुड़े मुद्दे पर ऐसे कृत्य से बचने की सलाह दे रहे हैं.