केंद्रीय गृह मंत्री के एक बयान के बाद नीतीश कुमार एनडीए में असहज महसूस करने लगे. इसके बाद ऐसा लगा कि नीतीश कुमार फिर से इंडिया मे वापसी करेंगे. बीजेपी-जेडीयू नेताओं के बयानों में विरोधाभास था. अब एनडीए सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए एक साथ बैठक कर रही है.
दरअसल, इस बैठक के बारे में बताया गया है कि यह बैठक आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हो रही है. जिसमें एनडीए के सभी दलों के प्रदेश अध्यक्ष और प्रमुख नेता शामिल हैं. इस बैठक में विधानसभा चुनाव में एनडीए के मिशन 225 पर चर्चा हुई.
आज की बैठक की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने की. वहीं बैठक में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, एलजेपी(आर.)के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी मौजूद रहे.
रिपोर्ट: सुजीत पाण्डेय