क्या भाजपा में ALL IS WELL नहीं है, प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल नहीं हुए बड़े नेता

पटना के गांधी मैदान स्थित सुशील मोदी सभागार में प्रदेश कार्यसमिति का बैठक चल रहा है. इस बैठक में कोई भी राष्ट्रीय नेता भी शामिल नहीं हुए हैं. बता दे यूपी में प्रदेश कार्यसमिति बैठक के बाद विवाद बढ़ा था जों अभी तक जारी है.

अमूमन इस तरह के बैठक में भाजपा के बड़े नेता यानी राष्ट्रीय नेता जरूर शामिल होते है. बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आमंत्रित किया गया था लेकिन राजनाथ सिंह अस्वस्थ होने के चलते बैठक में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी यूपी में उत्पन्न हुए विवाद को लेकर इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए है. पटना शहर में पोस्टर लगाए गए हैं लेकिन पोस्टर में किसी भी केंद्रीय नेता का नाम बतौर मुख्य अतिथि नहीं दिखा.

विस्तारित प्रदेश कार्य समिति की बैठक में 3000 से अधिक कार्यकर्ताओं शामिल है. बिहार प्रभारी विनोद तावड़े के नेतृत्व में बैठक हो रही है.भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष को लेकर मंथन का दौर जारी है.