रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
बिहार में लगातार हो रहे अपराध को लेकर विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पटना में अलग-अलग जगहों पर विपक्ष के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की आरजेडी और कांग्रेस नेताओं ने नीतीश सरकार के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन किया. डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इस दौरान दोनों में हल्की झड़प भी देखी गई. इसके बाद प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग को गिराकर आगे बढ़ गए.
कांग्रेस ने कहा पुलिस के जरिए सत्ता पक्ष विपक्ष की आवाज को दबाना चाह रहा है.
कांग्रेस पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार में गिरती कानून व्यवस्था को लेकर महागठबंधन की ओर से शांतिपूर्ण प्रतिरोध मार्च का आयोजन किया गया है. पुलिस के जरिए सत्ता पक्ष विपक्ष की आवाज को दबाना चाह रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे देश खासकर बिहार में कानून-व्यवस्था की जो हालत बनी है उसके विरोध में पूरा महागठबंधन एकजुट होकर सड़क पर उतरा है. अपना आक्रोश और प्रतिरोध व्यक्त करने हम सड़क पर उतरे हैं.
बता दें कि बिहार में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि देखने को मिल रहा है. इस सिलसिले में सीएम नीतीश कुमार में राज्य के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी.