रीपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
बिहार में बढ़ते अपराधों के बीच सांसद पप्पू यादव ने मुकेश शहनी के पिता की हत्या पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने नीतीश सरकार पर निष्क्रियता का आरोप लगाया है।
बता दें मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के हत्या के बाद बिहार के राजनीति गर्मा गयी है. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव मुकेश सहनी के पैतृक घर बिरौल पहुंचकर मुलाकात की। सांसद पप्पू यादव ने बिहार में इस तरह की घटना को लेकर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह बिहार में अपराधी माफिया लगातार अपराध को अंजाम दे रहे हैं।
यह गंभीर विषय है। इस पर बिना राजनीति किए हुए सभी दलों को एक साथ बैठकर बातें करनी चाहिए। क्योंकि अपराधियों का ना कोई जाति होता है ना ही धर्म। इसीलिए बिहार के इस विषय पर निश्चित रूप से सर्वदलीय बैठक हो। मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद यह विषय काफी महत्वपूर्ण हो गया है। इसीलिए बिहार को अपराध मुक्त बनाने के लिए सभी लोगों को एक साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है।
सोशल मीडिया के माध्यम से भी नीतीश सरकार को घेरा
बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। उनके अंदर से कानून का डर खत्म हो गया है। पूर्व मंत्री मुकेश सहनी जी के पिता जी के बाद आज छपरा में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया, जिसमें पिता समेत दो बच्चों की हत्या कर दी गई। आखिर कब तक बिहार में ये सब चलता रहेगा?