रिपोर्टर: राहुल प्रताप सिंह
जन सुराज के संरक्षक प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है. प्रशांत किशोर मौजूदा सरकार पर तंज कसते हुए कहते है की बिहार में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल है जबसे नीतीश कुमार सत्ता में है तबसे डबल इंजन के भरोसे चल रहे है जबकि नीतीश कुमार खुद फेल हो गए है उनकी पार्टी का इंजन भी पूरी तरह से फेल हो गया है. नीतीश कुमार इसमें 4 इंजन भी लगा देंगे तो कुछ होने वाला नहीं है.
जल संसाधन विभाग लूट का विभाग
बाढ़ में पैसा कमाओ, सुखाड़ में पैसा कमाओ और दोनों न मिले तो जल – जमावों में पैसा कमाओ ये बात प्रशांत किशोर ने प्रेसवार्ता में कहीं. यहाँ तक कहाँ की बिहार में जल प्रबंधन विभाग नहीं है जल कुप्रबंधन विभाग है. बिहार की 50 प्रतिशत जमीन बाढ़ से प्रभावित है और बची 50 प्रतिशत जमीन या तो सुखाड़ या फिर जल जमाव से प्रभावित है. जल संसाधन विभाग बिहार में कमाने का सबसे बढ़िया विभाग है. जो भी पार्टी सत्ता में रहता है चाहे जिस गठबंधन में रहे वों जल संसाधन मंत्रालय किसी को नहीं देता है. क्यूंकि यहाँ हजारों – करोड़ो रूपये कमाने के काम आता है. जल संसाधन विभाग कमाने का फूल – प्रूफ विभाग है.